29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार का शीशा तोड़ एक लाख उड़ाया

जीरोमाइल चौक स्थित आइसीआसीआइ बैंक परिसर की घटना मुजफ्फरपुर : व्यवसायी नंदकिशोर साह की कार का शीशा तोड़ उच्चकों ने एक लाख रुपये उड़ा लिये. घटना जीरोमाइल चौक स्थित आइसीआइसीआइ बैंक परिसर की है. पीड़ित नंदकिशोर साह ने थाने में लिखित शिकायत की है. सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर के नंदकिशोर साह का अहियापुर थाने के […]

जीरोमाइल चौक स्थित आइसीआसीआइ बैंक परिसर की घटना

मुजफ्फरपुर : व्यवसायी नंदकिशोर साह की कार का शीशा तोड़ उच्चकों ने एक लाख रुपये उड़ा लिये. घटना जीरोमाइल चौक स्थित आइसीआइसीआइ बैंक परिसर की है. पीड़ित नंदकिशोर साह ने थाने में लिखित शिकायत की है.
सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर के नंदकिशोर साह का अहियापुर थाने के भिखनपुर में भी घर है. उन्होंने शुक्रवार की दोपहर बाजार समिति स्थित एसबीआइ शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी. कैश को हैंडबैग में रख कार की अगली सीट पर रख दिया. इसके बाद पैसे जमा करने के लिए जीरोमाइल चौक स्थित आइसीसीआइ बैंक पहुंचे. वहां बैग से एक लाख रुपये निकाल कर कार की पिछली सीट के नीचे बैग रख बैंक के अंदर चले गये. वापस लौट कर आये, तो कार का शीशा टूटा था और हैंडबैग गायब था.
बैग में एक लाख रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात, बैंक पासबुक समेत महत्वपूर्ण कागजात थे. थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.
शेरपुर में बैंक लूट की थी पुन्नू गिरोह की योजना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें