20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर आयुक्त को हटाने की मांग पर अड़े मेयर व डिप्टी मेयर

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी की मीटिंग की सूचना नहीं देने से खफा मेयर सुरेश कुमार व डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला नगर आयुक्त के तबादले को लेकर अपनी तेवर बरकरार रखे हुए हैं. शुक्रवार को नगर निगम में इस मसले पर पूरे दिन चर्चाएं भी होती रही. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ऑफिस आये, लेकिन उनकी […]

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी की मीटिंग की सूचना नहीं देने से खफा मेयर सुरेश कुमार व डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला नगर आयुक्त के तबादले को लेकर अपनी तेवर बरकरार रखे हुए हैं. शुक्रवार को नगर निगम में इस मसले पर पूरे दिन चर्चाएं भी होती रही. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ऑफिस आये, लेकिन उनकी बात मेयर व डिप्टी मेयर से नहीं हुई. ऑफिस से निकलने के दौरान डिप्टी मेयर से आमने-सामने होने पर भी एक-दूसरे से नजर बचाते दिखे.

इधर, मामला नगर विकास एवं आवास विभाग तक पहुंच गया है. सूत्र बताते हैं कि पटना से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब कर दी गयी है. इधर, इस विवाद का असर निगम की साफ-सफाई से लेकर अन्य विकास योजनाओं पर भी पड़ने लगा है. कर्मचारी भी काफी डरे-सहमे हैं. कोई भी कदम उठाने से पहले कर्मचारी कई बार सोचने को मजबूर हो रहे हैं.

मंत्री से मिले पार्षद, मामले से कराया अवगत . इधर, शहर में नगर विकास एवं आवास मंत्री के पहुंचते ही निगम के कई पार्षद मंत्री से मिल उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है. बताया जाता है कि मंत्री को शुक्रवार को पटना लौट जाना था, लेकिन नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के बीच चल रहे आपसी विवाद के कारण ठप विकास योजनाओं को देखते हुए वे पटना नहीं गये.
विवाद से विकास पर पड़ेगा असर : मंत्री . मंत्री सुरेश शर्मा ने निगम के विवाद पर कहा कि इससे विकास पर असर पड़ेगा. बैठक की सूचना मेयर व डिप्टी मेयर को नहीं देने के लिए मंत्री ने आयुक्त को दोषी ठहराया है. कहा कि इस मुद्दे पर वे मीटिंग के दिन ही आयुक्त से सवाल-जवाब कर चुके हैं. ऐसे वे कार्यपालक पदाधिकारी हैं.
उन्हें सरकार के हर गतिविधि व योजना से मेयर व डिप्टी मेयर को अवगत कराना है. निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच व आयुक्त के तबादले की उठ रही मांग पर मंत्री ने बताया कि तबादला होगा. अभी चुनाव आयोग से रोक है. दिसंबर तक रोक हटने के बाद सामूहिक स्तर से अफसरों के तबादले होने हैं.
यहां आइएएस नगर आयुक्त की प्रतिनियुक्ति होगी. मंत्री ने भ्रष्टाचार की जांच करा दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की बात कही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel