13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर: पूजा पंडाल पर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, टला बड़ा हादसा

बंदरा: मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के तेपरी दुर्गा पूजा पंडाल पर आज सुबह बिजली का तार जर्जर पोल सहित गिर गया. यह महज संयोग हीं था की उस वक्त इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी. वरना यहां एक बड़ा हादसा […]

बंदरा: मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के तेपरी दुर्गा पूजा पंडाल पर आज सुबह बिजली का तार जर्जर पोल सहित गिर गया. यह महज संयोग हीं था की उस वक्त इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी. वरना यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना के वक्त पूजा पंडाल में लोगो की भाड़ी भीड़ जमा थी. घटना का कारण एक पेड़ की टहनी का बिजली के पोल पर गिरना बताया जा रहा है जो पहले से जर्जर अवस्था में था. दुर्गा पूजा समिति के सदस्य दिनेश महतो,मन्ना,विभूति भूषण आदि ने बताया की बिजली के जर्जर तार और पोल की सूचना बिजली विभाग को पहले ही दे दी गयी थी, लेकिन विभागीय स्तर पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.

उन्होंने बताया कि रविवार को बिजली विभाग के चार कर्मचारियों ने तार को टूटने से बचाने के लिए प्लास्टिक पाइप का इस्तेमाल किया जिसके बाबजूद शुक्रवार की सुबह पोल सहित तार टूट कर जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगो ने बताया की तेपरी चौक पर से बिजली ट्रांसफर्मर से लोहे के एक ही खम्भे से 11000 और 440 वॉल्ट का बिजली सप्लाई किया जा रहा है जो की कभी भी बड़ा हादसा का कारण बन सकता है. बिजली के तीन पोल तार सहित टूट कर गिर जाने से इस इलाके की बिजली व्यवस्था बंद है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel