Advertisement
ट्रेनों में नो रूम, परदेसियों का त्योहारों में घर आना मुश्किल
मुजफ्फरपुर: दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर बिहार से बाहर रह रहे लोगों को घर आना मुश्किल होगा. सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, मुंबई व कोलकाता रहनेवाले लोगों को होगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य प्रमुख शहरों से मुजफ्फरपुर आनेवाली सभी रेगुलर ट्रेनें फुल हो गयी हैं. वैशाली, सप्तक्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, बिहार संपर्कक्रांति समेत कई प्रमुख ट्रेनों […]
मुजफ्फरपुर: दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर बिहार से बाहर रह रहे लोगों को घर आना मुश्किल होगा. सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, मुंबई व कोलकाता रहनेवाले लोगों को होगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य प्रमुख शहरों से मुजफ्फरपुर आनेवाली सभी रेगुलर ट्रेनें फुल हो गयी हैं. वैशाली, सप्तक्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, बिहार संपर्कक्रांति समेत कई प्रमुख ट्रेनों में अभी से दीपावली व छठ के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है. कई ट्रेनों के थर्ड एसी व स्लीपर में नो रूम, तो कुछ में बहुत अधिक वेटिंग है. ऐसे में पैसेंजर के पास मात्र एक ही ऑप्शन है कि वे तत्काल का इंतजार करें. दीपावली के दूसरे, तीसरे व चौथे दिन वैशाली समेत कई ट्रेनें में नो रूम दिखा रहा है. दीपावली इस बार 19 व छठ 26 व 27 अक्तूबर को है.
भीड़-भाड़ से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनों से करें यात्रा : रेलवे का दावा है कि रेगुलर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट रहने के कारण स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार कहते हैं कि दिल्ली, मुंबई व कोलकाता से आने-जाने के लिए यात्री स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकते हैं. स्पेशल ट्रेनों में अभी सीटें बची हुई हैं. रेलवे ने दिल्ली से मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा व बरौनी के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन एवं हावड़ा से मुजफ्फरपुर के रास्ते छपरा व रक्सौल के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
परदेस लौटना भी होगा मुश्किल
परदेशियों का त्योहारों में घर आना ही मुश्किल नहीं है, वापस जाना भी ज्यादा मुश्किल होगा. मुजफ्फरपुर से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा समेत अन्य महानगरों में जो ट्रेनें जाती हैं, उन सभी में लंबी वेटिंग लिस्ट है. बावजूद परदेशी आने के साथ वापसी की टिकट बुक कराने में जुटे हैं.
दीपावली से पहले वेटिंग, बाद में दिखा रहा नो रूम
ट्रेन नंबर 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में 15 से 25 अक्तूबर तक स्लीपर व थर्ड एसी में लंबी वेटिंग लिस्ट है. 15 अक्तूबर को स्लीपर में वेटिंग लिस्ट की संख्या 184 है. 17 व 18 अक्तूबर को इसकी संख्या बढ़कर 200 के पार कर गयी है. इसी तरह वैशाली व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का हाल है. इन दोनों ट्रेनों में 15 से 18 अक्तूबर तक 200 के आसपास वेटिंग की सूची है. दीपावली के बाद वेटिंग 500 पार कर गयी है. हावड़ा से आनेवाली मिथिला एक्सप्रेस का भी यही हाल है. मिथिला एक्सप्रेस में भी वेटिंग 200 के पार है. मुंबई से आनेवाली पवन एक्सप्रेस दीपावली से दो दिन पहले वेटिंग टिकट मिल रहा है, लेकिन दीपावली के बाद नो रूम दिखा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement