मुजफ्फरपुर: स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को पूर्व मध्य रेल व सोनपुर मंडल के अधिकारी मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे. सुबह-सुबह पूर्व मध्य रेल के मुख्य मैटेरियल मैनेजर (सीएमएम) परमानंद सिंह जंकशन पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वे कर्मियों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया.
प्लेटफॉर्म पर घूम यात्री सुविधा का भी जायजा लिया. यूटीएस व रिजर्वेशन काउंटर को भी देखा. गंदगी मिलने पर उसे अविलंब सफाई करने का निर्देश दिया. वहीं शाम में सोनपुर मंडल के डीएनएचएम एमके गुप्ता पहुंचे.
शाम में भी स्वच्छता रैली निकाली गयी. प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक में उन्होंने घूम-घूम कर माइकिंग के जरिये स्वच्छता का संदेश यात्रियों के बीच फैलाया. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक बीएम झा, टीआइ सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.