रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजभवन ने विभागीय कार्रवाई का आदेश करीब चार महीना पहले दिया था. इसके लिए विवि स्तर पर जांच भी चल रही थी. जांच के बाद 10 बिन्दुओं पर आरोप तय हुआ है. इनमें राजभवन की ओर से दिये गये आदेशों की अवहेलना, कई मामलों पर बार-बार पूछे गये सवालों का जवाब नहीं देना, बहाली, नियमितीकरण सहित कई और मामले उनके खिलाफ पाये गये हैं. एमफिल कोर्स में भी पूर्व रजिस्ट्रार के शामिल होने की बात आयी थी. राजभवन के आदेश पर उन्हें पद से हटाया जा चुका है. एमफिल मामले में डिस्टेंस के पूर्व निदेशक डॉ शिवजी सिंह व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार पर विवि की ओर से कार्रवाई भी की जा चुकी है. अभी विभागीय जांच चल रही है.
Advertisement
पूर्व रजिस्ट्रार के खिलाफ दस बिंदुओं पर आरोपपत्र
मुजफ्फरपुर; बीआरए बिहार विवि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ रत्नेश मिश्रा पर विवि ने 10 बिंदुओं पर आरोप पत्र तैयार किया है. विवि ने यह रिपोर्ट प्रशासनिक कार्य में लापरवाही सहित डिस्टेंस के एमफिल कोर्स के मामले में रिपोर्ट तैयार की है. इसके लिए उन्हें राजभवन के आदेश पर बनी कमेटी के सामने पेश होकर जवाब […]
मुजफ्फरपुर; बीआरए बिहार विवि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ रत्नेश मिश्रा पर विवि ने 10 बिंदुओं पर आरोप पत्र तैयार किया है. विवि ने यह रिपोर्ट प्रशासनिक कार्य में लापरवाही सहित डिस्टेंस के एमफिल कोर्स के मामले में रिपोर्ट तैयार की है. इसके लिए उन्हें राजभवन के आदेश पर बनी कमेटी के सामने पेश होकर जवाब देना होगा. इसके लिए उन्हें 10 दिन का समय दिया जायेगा.
रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजभवन ने विभागीय कार्रवाई का आदेश करीब चार महीना पहले दिया था. इसके लिए विवि स्तर पर जांच भी चल रही थी. जांच के बाद 10 बिन्दुओं पर आरोप तय हुआ है. इनमें राजभवन की ओर से दिये गये आदेशों की अवहेलना, कई मामलों पर बार-बार पूछे गये सवालों का जवाब नहीं देना, बहाली, नियमितीकरण सहित कई और मामले उनके खिलाफ पाये गये हैं. एमफिल कोर्स में भी पूर्व रजिस्ट्रार के शामिल होने की बात आयी थी. राजभवन के आदेश पर उन्हें पद से हटाया जा चुका है. एमफिल मामले में डिस्टेंस के पूर्व निदेशक डॉ शिवजी सिंह व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार पर विवि की ओर से कार्रवाई भी की जा चुकी है. अभी विभागीय जांच चल रही है.
विवि के छात्रों ने जब्त की थीं 20 फाइलें
विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस से पूर्व रजिस्ट्रार डॉ रत्नेश मिश्रा की निजी गाड़ी से छात्रों ने 20 से अधिक फाइलें जब्त की थीं. छात्रों ने इसे विवि अधिकारियों को सूची बना कर सौंप दिया था. इस मामले में डॉ रत्नेश मिश्र का कहना था इन फाइलों को विवि में सौंपने के लिए लाया गया था. विवि प्रशासन ने इन फाइलों
की रिव्यू भी करा दी है. इसकी रिपोर्ट वीसी को सौंपी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement