20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी नीतियों से नियोजित शिक्षकों की हो रही उपेक्षा

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का 12वां स्थापना दिवस माड़ीपुर स्थित एक रेस्तरां में सांसद ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार की नीतियों से नियोजित शिक्षकों की उपेक्षा हो रही है. गरीब बच्चों को पढ़ानेवाले शिक्षकों को वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है. […]

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का 12वां स्थापना दिवस

माड़ीपुर स्थित एक रेस्तरां में सांसद ने किया कार्यक्रम
का उद्घाटन
मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार की नीतियों से नियोजित शिक्षकों की उपेक्षा हो रही है. गरीब बच्चों को पढ़ानेवाले शिक्षकों को वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है. ये बातें परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के 12वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद अजय निषाद ने बतौर उद्घाटनकर्ता माड़ीपुर स्थित एक रेस्तरां में कही. उन्होंने कहा, शिक्षकों की समस्याओं को सरकार ईमानदारी से निबटाये. कहा, वे स्वयं सरकारी स्कूल में पढ़ाई की.
यहां के बच्चे भी जीवन में ऊंचाइयों को छूते हैं.
एमएलसी प्रो नवल किशोर यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कहा, नियोजित शिक्षकों पर अंगुली उठाने वालों को सिस्टम के सभी अंगों का मूल्यांकन करना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि राजनेता, पुलिस व पदाधिकारियों के नैतिक स्तर में कितनी गिरावट आयी है. इससे पूर्व अतिथियों ने प्रारंभिक शिक्षक संघ के मुख पत्र शिक्षक संवाद पत्रिका का विमोचन किया.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा, इसके माध्यम से संघ का विचार, देश व प्रदेश के शिक्षकों की पीड़ा आम अवाम तक पहुंचायेगा जायेगा. संघ अपने तरुण अवस्था में पहुंच गया है. राज्य प्रार्थना गीत के रचयिता एमआर चिश्ती ने तालियां बटोरीं. कवि ज्वाला सांध्य पुष्प, द्वारिका राय, सुबोध व बरौनी की कवयित्री रंजना सिंह, यूपी के नीरज मिश्रा, राजन राय, डीके यादव, पटना के अशोक क्रांति, राजेंद्र कुमार धीर ने संबोधित किया. हिमांशु शेखर को जिला महासिचव बनाया गया. गोपालगंज के शिक्षक सत्येंद्र कुमार को कला व संस्कृति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जीतन सहनी ने की. संचालन सतीश साथी ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel