विभाग ने अलग से इतनी राशि भी आवंटित कर दी है. विभाग के अपर सचिव अशोक कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से इसकी सूचना डीएम धर्मेंद्र सिंह को भेजी है.
वर्ष 2012 में कोल्हुआ व बासोकुंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक-एक एकड़ जमीन का अर्जन किया गया. बाद में कोल्हुआ में अतिरिक्त 0.555 एकड़ जमीन का अर्जन किया गया. शुरुआत में तीनों योजनाओं के लिए संभावित एस्टिमेट तैयार किया गया. उसके अनुसार, सरकार ने राशि भी उपलब्ध करा दी. बाद में जब फाइनल एस्टिमेट तैयार हुआ. जब तुलना किया गया तो पाया गया कि सरकार ने इन दोनों योजनाओं में फाइनल एस्टिमेट से 01 करोड़ 10 लाख 58 हजार 535 रुपये अतिरिक्त आवंटित किये हैं. तीसरी योजना 01 करोड़ 19 लाख 57 हजार 635 रुपये कम पड़ गये. यानी, तीनों योजनाओं को समायोजित कर दिये जाने पर स्थानीय प्रशासन को मुआवजा भुगतान के लिए 08 लाख 99 हजार 100 रुपये अतिरिक्त राशि की जरूरत थी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इस साल 18 मार्च को इसके लिए पर्यटन विभाग को पत्र भेजा था.