मुजफ्फरपुर : भारत के रेल मंत्री सुरेश प्रभु को प्रो सोशल मीडिया माना जाता है. ऐसा कई बार हुआ है कि उन्होंने रेल यात्रियों की बड़ी-बड़ी तकलीफों को चुटकी में सुलझा दिया है. यात्रा के दौरान किसी परेशान को लेकर यात्रियों द्वारा किये गये ट्वीट पर ‘प्रभु’ ने तत्काल अपनी कृपा बरसायी और उस समस्या का निदान हो गया. सुरेश प्रभु की इस पहल को यात्रियों ने काफी सराहना की. ट्रेन में छोटे बच्चे को दूध की जरूरत से लेकर छेड़खानी तक के मामलों पर उन्होंने त्वरित एक्शन लिया.इन दिनों बिहारकेमुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन में हुई खुलेआम गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लेकिन सुरेश प्रभु की ओर से कोई रिस्पांस नहीं है. अधिकारी इस वीडियो से अपना पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में इन दिनों छेड़खानी और गुंडई का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर देना असामाजिक तत्वों का शगल बनते जा रहा है. अभी हाल में एक लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट के वीडियो वायरल होने के मामले की जांच ही चल रही है कि आधा दर्जन बदमाशों ने चलती ट्रेन में एक युवक की जमकर पिटाई की और इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड का बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. ट्रेन में सात-आठ की संख्या में बदमाश हाथों में डंडा लेकर पहुंचते हैं और उसके बाद जो होता है, वह काफी भयानक और दर्दनाक है. देखें वीडियो
सभी बदमाशों को हाथों में डंडा है और वह बेरहमी से एक युवक की पिटायी करते हैं. पूरे डिब्बे में चीख पुकार मच जाती है. कई बच्चे उस भीड़ में दबते हैं. बीच-बचाव करने गयी महिलाओं की भी पिटाई की जाती है. इतना ही नहीं बार-बार रोकने के बावजूद भी महिलाओं को पीटते हुए यह सामान रखने वाली सीट पर सोये हुए युवक की ऊपर चढ़कर पिटाई करते हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में चलती ट्रेन में बदमाशों के आतंक को देखा जा सकता है. बदमाशों द्वारा महिला यात्रियों की भी बेरहमी से पिटायी की जाती है. बार-बार बचाव और गुहार लगाने के बाद भी बदमाश नहीं सुनते और महिलाओं बच्चों की पिटायी करते हैं. इस वीडियो के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं.
भारतीय रेल भगवान भरोसे की कहावत प्रचलित है. हाल के दिनों में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कई मामलों पर त्वरित कार्रवाई कर यात्रियों के अंदर एक भरोसा पैदा किया था कि यात्रा के दौरान उनकी परेशानियों पर रेलवे की नजर है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद और अबतक कोई एक्शन नहीं होने से यात्रियों में आक्रोश है.
नोट- प्रभात खबर.कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : दुल्हन की बर्बरता पूर्वक पिटायी के आरोप में पूरा थाना लाइन हाजिर