19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: खगड़िया में गोलियों से भूनकर वार्ड सदस्य की हत्या, पिता का सिर काटकर कोसी में बहा गये थे अपराधी

खगड़िया में एक वार्ड सदस्य की हत्या गोलियों से भूनकर कर दी. अपने वासा पर वार्ड सदस्य बैठे हुए थे और अपराधियों ने ताबड़तोड़ हमला करके उनकी जान ले ली. अस्पताल ले जाने के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया.

बिहार में फिर एकबार एक जनप्रतिनिधि की हत्या बेखौफ होकर बदमाशों ने कर दी. खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत गोगरी प्रखंड सर्किल नंबर एक के पिपरपांती में शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने बासा पर बैठे वार्ड सदस्य को गोलियों से भून दिया. गंभीर रूप से घायल वार्ड सदस्य की मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोयला पंचायत के वार्ड संख्या 6 के निर्वाचित सदस्य बम-बम सिंह के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि बमबम सिंह अपने साथी बबलू सिंह के बासा पर बैठे हुए थे कि आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने हमला कर गोलियों से भून दिया. वार्ड सदस्य को करीब 5 से 6 गोली मारी गयी. अनहोनी से अंजान वार्ड सदस्य के ऊपर जब हमला हुआ तो उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला. गोलीबारी के बाद अपराधी फरार हो गये. वहीं खून से लथपथ गंभीर स्थिति में वार्ड सदस्य को आनन-फानन में लेकर अस्पताल के लिए परिजन निकले. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उनकी मौत हो गयी.

Also Read: बिहार: सासाराम व बिहारशरीफ में धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद, रामनवमी जुलूस में हिंसक झड़प का अपडेट जानें..

बताया जाता है कि मृतक के पिता कालो सिंह भी वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य थे. उसकी भी तीन साल पूर्व पिपरपांती के तेतरी भित्ता धार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके सिर को काटकर कोसी नदी में बदमाशों ने बहा दिया था. पुलिस को दो दिन बाद शव का सिर बरामद हुआ था.

थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि पिपरपांती में गोली मारकर एक युवक की हत्या हो गयी है मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel