प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गांव निवासी राजू कुमार उर्फ बिहारी (21 वर्ष) ने रविवार की रात घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने सोमवार की सुबह बंद कमरे का खिड़की तोड़कर छत से लटके युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मृतक की मां सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र राजू प्राइवेट वाहन चालक है. ढाई माह बाद रविवार को वह घर लौटा था. रात में भाईयों के बीच दूसरे का वाहन छोड़कर स्वयं की गाड़ी चलाने को लेकर बातचीत हुई. करीब साढ़े आठ बजे वह खाना खाकर सोने चला गया. घरवालों ने रात में मोबाइल पर किसी से बात करने की आवाज भी सुनी. उसके बाद घर के सभी लोग सो गये. सोमवार की सुबह में 8 बजे के करीब वह उसे उसे चाय देने गया, तो कमरा बंद था. आवाज देने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला. इधर, बड़े भाई को शक हुआ तो वेंडिलेटर से उसने अंदर झांका. अंदर कमरे में छत से राजू फंदे से लटक रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और खिड़की तोड़ कर अंदर गयी. साथ पहुंची एफएसएल टीम की जांच के बाद शव को फंदे से उतारा गया.पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक ने छह वर्ष पूर्व बरमसिया गांव निवासी लक्ष्मण कोड़ा की पुत्री अंजू कुमारी से प्रेम विवाह किया था. जिससे तीन साल की एक पुत्री है. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी बच्ची के साथ ससुराल पहुंची और पति के शव से लिपटकर रोने लगी. पत्नी ने ससुराल वालों पर पति के हत्या की आशंका जतायी है. उसने कहा कि ससुराल वाले उन दोनों के शादी के खिलाफ थे. यही वजह है कि आज तक उन्हें ससुराल में रहने नहीं दिया गया. 10 दिन पूर्व उसके पति के बड़े भाई गोलू कुमार ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी थी. बड़े भाई ने ही फोन कर उसे घर बुलाया था.कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि कमरे से शव को बरामद किया गया है. स्वजन के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है