हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित चांदबली स्थान के समीप शनिवार को बाइक अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया गया कि नौवागढ़ी निवासी राजेश्वर मंडल का पुत्र अपने बाइक से किसी आवश्यक कार्य से दरियापुर जा रहा था. चांदबली स्थान के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर को साइड देने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गया. जिसके कारण बाइक चालक राहुल कुमार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया, जिससे वह घायल हो गया.
खड़गपुर थाना में लगा जनता दरबार, तीन मामले निष्पादित
हवेली खड़गपुर. भूमि विवाद को लेकर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां प्रभारी सीओ उमेश शर्मा व थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जमीन विवाद से संबंधित समस्या को सुनते हुए तीन मामले को निष्पादित किया गया. वही दो नये मामलों का आवेदन प्राप्त हुआ. मौके पर राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, राजस्व कर्मचारी संतोष यादव सहित कई अंचल कर्मी मौजूद थे.
वाहन चेकिंग के दौरान 10 वाहन से वसूला दस हजार जुर्माना
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम शहर के तारापुर मोड़, सोहन लाल चौक, कच्ची मोड़, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाकर नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला. खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चले अभियान के तहत पुलिस ने वाहनों के कागजात समेत हेलमेट की जांच की. दो पहिया से लेकर चार पहिया व मालवाहक वाहनों को रोक कर कागजात समेत सीट बेल्ट की भी जांच की गयी. अभियान के तहत 10 बाइक से 10 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है