11 सितंबर को आरएस कॉलेज मैदान में होगी एनडीए की विधानसभा स्तरीय बैठक
तारापुर. आगामी 11 सितंबर को आरएस कॉलेज, तारापुर के मैदान में एनडीए की विधानसभा स्तरीय बैठक होगी. इसकी सफलता को लेकर रविवार को जदयू कार्यालय में गठबंधन दल के नेताओं की संयुक्त बैठक जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में हुई. और संचालन भाजपा नेता दिलीप रंजन ने किया. बैठक में विधायक राजीव कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरुण पोद्दार, विधानसभा प्रभारी अरुण भारती मुख्य रूप से मौजूद थे.मौके पर विधायक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होकर मतदाताओं तक पहुंचना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार और क्षेत्र में एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का काम किया है. जीविका दीदियों को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक स्थिति मजबूत करने, महिलाओं को सम्मान देने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी सरकार ने ठोस कदम उठाया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार का चुनाव पिछले चुनाव से कहीं अधिक उत्साहजनक होगा. कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का भरोसा एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में स्पष्ट रूप से दिखायी देगा. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में मतदाता एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे. मौके पर लोजपा नेता जय राम मंडल, अनिल वैध, मनोहर साव, शंभु केशरी, रजनीश झा, संजय सिंह, पिंटु साह, गौतम राज, चंद्रशेखर चौधरी, रोहित सिंह, संतोष सिंह, कमल नयन सिंह सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

