तारापुर. थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में गुरुवार की शाम पटुकी यादव की 42 वर्षीया पत्नी बेबी देवी को गोली मारी गयी थी. गोली लगने के बाद महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है और वह पटना के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. हमलावर की पहचान होने के बाद भी वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है. बताया जाता है कि बेबी देवी को एक अपराधी ने उनके घर में ही घुसकर गोली मार दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया. जख्मी अवस्था में महिला को अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद महिला को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया था. भागलपुर से भी महिला को पटना रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस महिला का बयान लेने भागलपुर गयी, लेकिन महिला को पटना रेफर कर दिये जाने के कारण बयान नहीं ले सकी. महिला के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. परिजनों ने बताया कि गोली मारनेवाला पड़ोस का ही अभिनंदन उर्फ अर्जा है, जो घटना के बाद फरार चल रहा है. इस संबंध में तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

