12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफआरआइडी साइट पर नाम नहीं होने से बढ़ी किसानों की परेशानी

सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभुकों का ई-केवाइसी व एफआरआइडी बनाने के लिए प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है

धरहरा सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभुकों का ई-केवाइसी व एफआरआइडी बनाने के लिए प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है. वहीं लगातार सर्वर धीमा रहने के लिए ई-केवाईसी कराने पहुंच रहे लाभुक इस ठंड में परेशान हो रहे हैं. जबकि एफआरआइडी साइट पर नाम नहीं होने से क्षेत्र के किसानों की परेशानी बढ़ गयी है, ऐसे किसानों को अब अपना फार्मर आइडी नहीं बन पाने की चिंता सताने लगी है. प्रखंड के अधिकारियों ने शुक्रवार को ईटवा, पचरूखी, बंगलवा, औड़ाबगीचा सहित विभिन्न जगहों पर जाकर संचालित शिविर का जायजा लिया व संबंधित जवाबदेह कर्मियों से एफआरआइडी व ई-केवाईसी अपडेट करने का निर्देश दिया. साथ ही किसानों को भी जल्द से जल्द ई-केवाइसी व एफआरआइडी करवाने के लिए भी जागरूक किया. लेकिन सर्वर नहीं रहने के कारण किसानों को करीब तीन घंटे तक शिविर में इंतजार करना पड़ा. वहीं घंटों इंतजार करने बाद दर्जनों किसानों का फार्मर आइडी नहीं बन पाया. किसानों का कहना था कि उनलोंगो का ई-केवाइसी तो हो रहा है, लेकिन उनके नाम से जमीन रहने तथा अप-टू-डेट ऑनलाइन रसीद रहने के बावजूद फार्मर आइडी का साइट पर उन लोगों का नाम नहीं दिख रहा है. जिसके कारण उनलोग को फार्मर आइडी नहीं बन पाया है. इस दौरान इटवा में आयोजित शिविर में कई किसानों ने सर्वर धीमा रहने पर जमकर हंगामा किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह उनके विभाग की ओर से गड़बड़ी का मामला नहीं है. यह समस्या अंचल से दूर की जाएगी. हालांकि सीओ बीरेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उनके द्वारा इसे लेकर स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel