12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मेले में रोगियों के शुगर व बीपी की हुई जांच

करौं सीएचसी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

करौं. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमलकरडीह में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव, सीओ ऋषिराज व समाजसेवी अजीत प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मेले में रजिस्ट्रेशन, लैब जांच, कुष्ठ, मलेरिया, आयुष्मान कार्यक्रम, ओपीडी पुरुष व महिला, परिवार कल्याण, एनसीडी, मलेरिया- फलेरिया, टीबी नियंत्रण, दिव्यांग व जन्म प्रमाण पत्र, दंत चिकित्सा जांच आयुष चिकित्सा, आयोडीन जांच नियमित टीकाकरण, डिजिटल हेल्पलाइन समेत 25 स्टॉल लगाया गया था. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों को स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ दिलाने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेकर अधिक से अधिक संख्या में लोग लाभ उठाने का प्रयास करें. सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरर्फ, उप प्रमुख राजेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डाॅ राकेश कुमार सिंह, डाॅ सुधांशु शेखर, जितेंद्र प्रसाद यादव, भागीरथ गोस्वामी, प्रहलाद दास, बीडीएम अमित कुमार, बीपीएम रत्नेश कुमार, मनोरंजन राय, भीम तुरी, मंतोष तुरी, मंटू मंडल, सुनील हांसदा समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : करौं सीएचसी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel