मुंगेर बिहार सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत मुंगेर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिला. एक और जहां नगर निगम मुंगेर के नगर आयुक्त, रेल एसपी जमालपुर व बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9 जमालपुर के समादेष्टा का तबादला कर दिया गया. वहीं तारापुर के एसडीपीओ पद 2022 बैच के आइपीएस अधिकारी की तैनाती की गयी है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार नगर निगम मुंगेर की नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित का तबादला बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर किया गया है. जबकि मुंगेर नगर निगम का नया नगर आयुक्त 2022 बैच के आइएएस अधिकारी पार्थ गुप्ता को बनाया गया है. जो पूर्णिया में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. इधर, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9 के समादेष्टा पुष्कर आनंद का तबादला बीसैफ-8 बेगूसराय किया गया. उनको बीसैफ-19 बेगूसराय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया गया है. इधर, रेल एसपी जमालपुर रमण कुमार चौधरी डीआइजी में प्रोन्नत करते हुए यहां से तबदला कर उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण बिहार पटना भेजा गया. बीसैफ-8 के समादेष्टा विद्यासागर को रेल एसपी जमालपुर के पद पर तैनात किया गया है. उनके पास बीसैफ -9 जमालपुर का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. अधिसूचना के अनुसार तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर को हटा कर 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी साकेत कुमार को तारापुर एसडीपीओ के पद पर तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

