हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के शामपुर के समीप रविवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. हालांकि सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर चले गये. बताया गया कि शामपुर निवासी सुबोध सिंह की पत्नी उषा देवी देर रात किसी काम से सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उषा देवी को टक्कर मार दी. जिससे उषा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उषा देवी को मृत घोषित कर दिया. इधर दुर्घटना में महिला की मौत की सूचना पर शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मृतक के परिजन से दुर्घटना की जानकारी ली. साथ ही बाइक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी. हलांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव लेकर चले गये. इधर महिला की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. बताया गया कि मृतका को एक पुत्र चंदन कुमार सिंह और एक बेटी फूलो देवी है. दोनों की शादी हो चुकी है. मृतक के पति सुबोध सिंह किसान है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है. पुलिस बाइक को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है