20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी व रोजगार : नीतीश कुमार

अब अगले पांच साल में बिहार में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का हमारा लक्ष्य है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही

मुंगेर. 2020 में हमलोगों ने संकल्प लिया था कि राज्य में 10 हजार नौकरी व 10 हजार रोजगार दिया जायेगा. इसमें 10 हजार नौकरी के साथ ही सरकार ने 40 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया. अब अगले पांच साल में बिहार में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का हमारा लक्ष्य है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. वे शनिवार को मुंगेर जिले के जमालपुर में 250 करोड़ की लागत से बनने वाले मदर डेयरी के मुंगेर डेयरी संयंत्र की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 के बाद जब हमलोगों को काम करने का मौका मिला, तो बिहार में हर क्षेत्र में काम किया. चाहे वह सड़क, बिजली, पानी व रोजगार का क्षेत्र हो या फिर औद्योगिक विकास का. नारी सशक्तीकरण व महिला उत्थान के क्षेत्र में सरकार ने उल्लेखनीय काम किया. हाल ही में मुख्यमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत हुई और एक करोड़ महिलाओं को इससे लाभ पहुंचाते हुए उनके खाते में सीधे 10-10 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि जीविका की राशि दोगुनी की गयी और वृद्धा-विधवा पेंशन को बढ़ाया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी पंचायतों में विवाह भवन बनवा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिहार के विकास में पूरा सहयोग दे रही है. बिहार को जहां आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. वहीं फरवरी 2025 के बजट में केंद्र सरकार ने बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट एवं पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए स्वीकृति देकर बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बिहार में कोई काम नहीं किया, लेकिन आज बिहार में कानून का राज है. बिहार का बजट जहां पहले 28 हजार करोड़ था. वह आज बढ़कर 3 लाख 16 हजार करोड़ का हो गया है. उन्होंने राज्य की राजनीति की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीच के कालखंड में थोड़े दिन के लिए इधर-उधर हो गये थे, लेकिन 2005 से ही हम एनडीए के साथ हैं और आगे भी साथ मिलकर बिहार का विकास करेंगे. मौके पर केंद्रीय मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल व जार्ज कुरियन समेत कई विधायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel