मुंगेर. सरकार जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुदृढ़ करने को लेकर लगातार सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में डेवलप कर रही है. इस बीच जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले के 42 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उत्क्रमित करने को लेकर विभाग को पत्र भेजा है. जहां अब विभाग द्वारा सीएचओ की नियुक्ति की जायेगी.
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि विभाग द्वारा बीते माह कई नये स्वास्थ्य उपकेंद्र विभिन्न प्रखंडों में खोले गये हैं. जबकि पूर्व से कई स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हो रहे हैं. जिसका संचालन एएएनए द्वारा किया जा रहा है. इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उत्क्रमित किया जायेगा. जिसके बाद इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भी ओपीडी, नियमित टीकाकरण, एएनसी, एनसीडी आदि जांच की सुविधा मिलेगी. इसके लिये जिले के 42 हेल्थ सब सेंटर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उत्क्रमित करने को लेकर विभाग को पत्र भेजा गया है. वहीं विभाग द्वारा इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों को एचडब्लूसी के रूप में उत्क्रमित करते हुये यहां सीएचओ की नियुक्ति की जायेगी.वर्तमान में केवल एक एएनएम कर रही सेंटर का संचालन
जिला योजना अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि जिन 42 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में डेवलप किया जायेगा. उनमें असरगंज प्रखंड के 5, बरियारपुर के 7, धरहरा के 9, हवेली खड़गपुर के 5, जमालपुर के 3, संग्रामपुर के 6, तारापुर के 4 तथा टेटियाबंबर के 3 स्वास्थ्य उपकेंद्र शामिल हैं. हलांकि इनमें से कुछ स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन वर्तमान में केवल एक एएनएम द्वारा किया जा रहा है. जबकि अधिकांश स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर दो एएनएम की प्रतिनियुक्ति है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

