20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरजेडी के चुनाव चिन्ह लालटेन को जमीन पर पटकने का वीडियो वायरल

आरजेडी के चुनाव चिन्ह लालटेन को जमीन पर पटकने का वीडियो वायरल

धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र से एक गांव से विवादित वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक आरजेडी के चुनाव चिन्ह लालटेन को जमीन पर पटकते नजर आ रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि यह घटना धोरैया प्रखंड के कथोनी गांव की है. वीडियो में तीन युवक पार्टी से संबंधित गाना बजाते हुए लालटेन को जमीन पर पटक रहे हैं. वीडियो में पॉवर ऑफ मंडल जी, जेडीयू लवर और 2025-2030 फिर से नीतीश जैसे संदेश भी लिखे गये हैं. राजद नेता ने कहा कि यह वीडियो सिज्झत बलियास पंचायत के कथोनी क्षेत्र में बनाय गया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि मामले को पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लायेंगे. आगे की कार्रवाई उनके निर्देश के अनुसार की जायेगी. उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि वीडियो से स्पष्ट है कि एनडीए समर्थक किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसे उद्दंडता का प्रतीक बताया. बताते चलें कि कुछ माह पूर्व धनकुंड थाना क्षेत्र के एक गांव से बीजेपी का झंडा जलाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel