बरियारपुर प्रखंड के खड़िया गांव में चल रहे केसीसी खड़िया क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग में बुधवार को सबौर टीम का मुकाबला बागेश्वरी टीम से हुआ. इस मुकाबले में सबौर ने बागेश्वरी को 81 रनों के अंतर परांजित किया. जबकि सबौर के विक्रम को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किया गया. इससे पूर्व अंपायर विशाल कुमार ने सबौर के कप्तान गुड्डू कुमार एवं बागेश्वरी के कप्तान सूरज कुमार के बीच सिक्का उछालकर टॉस करवाया. जिसमें सबौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 14 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर कुल 167 रन बनाये. जिसमें केसी कुमार ने 14 गेंद में पांच छक्का एवं एक चौका की मदद से 39 रनों की पारी खेली. वहीं अविनाश ने 15 गेंद में दो छक्का एवं पांच चौके की मदद से 36 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी बागेश्वरी की टीम 11 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें गंगा प्रसाद ने 13 गेंद में अधिकतम 22 रन का योगदान दिया. जबकि सबौर टीम के खिलाड़ी विक्रम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाये. विक्रम के इस उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि सरपंच उधो यादव एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया संजय कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा. बताया गया कि इस टूर्नामेंट में भागलपुर, सबौर, बेगूसराय, बहादुरपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही है. मौके पर क्रिकेट समिति के विशाल कुमार, नीरज कुमार, दीपक पटेल सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

