15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार ने किया 13 बेंचों का गठन

पीठ संख्या 13 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शक्तिमान भारती विभिन्न मामलों का निपटारा करेंगे.

मुंगेर आगामी 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर 13 बेंचों का गठन किया गया है. जिसके द्वारा बैंकिंग, दवा एवं बीमा वाद, वन वाद, सुलहनीय, आपराधिक एवं दीवानीवाद, राजस्व वाद, पेंशन मामले, वैवाहिक वाद, मोटरयान दुर्घटना वाद, विद्युत वाद सहित अन्य मामलों के सभी सुलहनीय वादों के सुलभ निष्पादन किये जायेंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि बेंच संख्या एक में पीठासीन पदाधिकारी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित रंजन उपाध्याय, सुलानीय दावा एवं बीमा वाद सभी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के सुलहनीय अपराधिक वाद, ट्रैफिक चलान, मोटर यान एमबीआई, राजस्ववाद, उपभोक्ता फोरम, खनन एवं दूरसंचार से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे. पीठ संख्या दो में पीठासीन पदाधिकारी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मनीषा कुमारी परिवारिक एवं वैवाहिक वाद सभी न्यायालयों से संबंधित वाद, श्रम वाद, वन वाद एवं माप -तौल से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे. जबकि पीठ संख्या तीन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदिति गुप्ता स्वयं के न्यायालय प्रभारी न्यायालय एवं प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय के सुलहनीय आपराधिकवाद, दीवानी एवं विद्युत वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे. पीठ संख्या चार में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कुमार पंकज स्वयं के न्यायालय, प्रभारी न्यायालय एवं प्रभारी न्यायालय के प्रभाव वाले न्यायालय के सुलहनीय अपराधिक दीवानी एवं विद्युत वाद का निष्पादन करेंगे. पीठ संख्या पांच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय आकांक्षा स्वयं के न्यायालय, प्रभारी न्यायालय एवं प्रभारी न्यायालय के प्रभार न्यायालय के सुलहनीय एवं विद्युत वाद तथा इंडियन ओवरसीज बैंक एवं यूनियन बैंक से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे. पीठ संख्या छह में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ कुमारी विजया शांति, सात में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय रूपेश कुमार, आठ में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी, नौ में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनामिका कुमारी, 10 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वर्तिका संख्या, 11 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रत्नेश कुमार द्विवेदी, पीठ संख्या 12 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनन्या और पीठ संख्या 13 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शक्तिमान भारती विभिन्न मामलों का निपटारा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel