मुंगेर विद्यालय का नियमित निरीक्षण करें और निरीक्षण प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित हों. कार्य सुस्ती के साथ नहीं, बल्कि एक्टिव मोड में कार्य करें. कार्य की धीमी गति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ये बातें जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कही. बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं सहित विद्यालय निरीक्षण आदि पर बिंदुवार चर्चा की. जहां उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव सहित अन्य मौजूद थे. जिलाधिकारी ने विद्यालय के निरीक्षण की समीक्षा में कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा जितने भी विद्यालय का निरीक्षण किया जाए, उसके निरीक्षण प्रतिवेदन के साथ ही अगली बैठक में उपस्थित हों. निरीक्षण में कोई भी खानापूर्ति न करें, सही तरीके से विद्यालय का निरीक्षण कर उसकी सारी जानकारी उपलब्ध कराएं. उन्होंने विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कहा कि सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं. स्मार्ट क्लास की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 140 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है. जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण में कभी भी किसी विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालित नहीं पाया जाता है. इसकी जांच करें तथा नियमित रूप से विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित कराएं. जिले में संचालित कस्तुरवा गांधी आवासीय विद्यालय के नियमित निरीक्षण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का रात्रि निरीक्षण कराने का निदेश संबंधित डीपीओ को दिया. विद्यालय के भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 48 विद्यालय के भवन निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण किया जाना है. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने जमीन अधिग्रहण हेतु संबंधित विद्यालय क्षेत्र के अंचलाधिकारी को पत्राचार कर उस पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

