दिल्ली से आयी आईटीसी की टीम ने की छापेमारी, तब हुआ नकली सिगरेट फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार
मुंगेरमुंगेर शहर के पूरबसराय थानान्तर्गत दिलावरपुर कालीताजिया के समीप मुंगेर पुलिस ने मंगलवार को
आईटीसी कम्पनी के सिगरेट उत्पाद गोल्ड फ्लैक और विल्स के नकली कारखाना का उद्भेदन करते हुए लगभग 50 लाख रुपए मूल्य का नकली सिगरेट उत्पाद का सामान बरामद किया है. जिसमें नकली छोटा गोल्ड फ्लैक सिगरेट 3 लाख 12 हजार पीस, बड़ा नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट 10 हजार पीस एवं नकली विल्स फ्लैक 70 हजार पीस शामिल है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.बताया जाता है कि सिगरेट बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कम्पनी आईटीसी दिल्ली के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर में आईटीसी के प्रोडक्ट का नकली उत्पाद तैयार हो रहा है. पुख्ता सूचना पर आईटीसी दिल्ली के टीम लीडर मो.शाकिर अली के नेतृत्व में टीम सोमवार की शाम मुंगेर पहुंची और वरीय पुलिस पदाधिकारी को पुरी जानकारी दी. जिसके आधार पर मुंगेर पुलिस की टीम मंगलवार को दिलावरपुर कालीताजिया में मो.हयात, पिता जसीमुद्दीन के घर पर छामेमारी की. इस दौरान नकली सिगरेट पैकेट बेचने वाले मो.आमिस फिरोज पुलिस ने गिरफ्तार हुआ. साथ ही यहां मो.हयात के घर से नकली सिगरेट बनाने के फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. जहां से पुलिस ने गोल्ड फ्लैक, विल्स कम्पनी का नकली सिगरेट और सिगरेट बनाने में प्रयुक्त होने वाला लगभग 50 लाख रुपए मूल्य का सामान बरामद किया. हालांकि मो.हयात फरार हो गया. पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि आईटीसी के टीम लीडर मो.शाकिर अली के फर्द बयान पर पूरबसराय थाना में ट्रेड मार्क एक्ट और कॉपीराइट एक्ट के तहत गिरफ्तार मो.आमिस फिरोज और फरार मो.हयात के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
—————————————–ये समान किये गये बरामद
छापेमारी के दौरान दिलावरपुर स्थित मो.हयात पिता मो.जसीमुद्दीन के घर से नकली सिगरेट फैक्ट्री से काफी सामान बरामद हुआ. जिसमें नकली छोटा गोल्ड फ्लैक सिगरेट 3 लाख 12 हजार पीस, बड़ा नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट 10 हजार पीस एवं नकली विल्स फ्लैक 70 हजार पीस शामिल है. इसके साथ हीआईटीसी नकली का स्टीकर 33120 पीस, नकली पैकिंग पेपर 11600 पीस, सिलिंग मशीन 01 पीस, सिगरेट पैकिंग मशीन 01 पीस, सिगरेट का खाली बॉक्स 12 हजार पीस, प्रिंटेड पॉलीथीन 95 हजार पीस बरामद किया गया.
——————————————————-बॉक्स-
—————————————————-पूर्व में भी 2 बार बरामद हो चुका है नकली सिगरेट
मुंगेर : मुंगेर शहर के पूरबसराय और मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा इससे पूर्व भी 2 बार नकली सिगरेट के कारोबार का खुलासा हो चुका है. पूरबसराय थाना की पुलिस ने दिलावरपुर में ही गली के किनारे फेके मिले 10 बॉक्स नकली सिगरेट बरामद किया था. हालांकि उस समय बरामद सिगरेट आईटीसी का नकली उत्पाद साबित नहीं हो पाया था. परंतु मंगलवार को छापेमारी में आईटीसी का नकली उत्पाद बरामद हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

