कलर द वर्ल्ड विथ कंपैशन थीम पर दिखा छात्राओं का अद्भुत प्रदर्शन मुंगेर नोट्रेडेम एकेडमी, मुंगेर में मंगलवार को वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया. जिसका थीम इस वर्ष कलर द वर्ल्ड विथ कंपैशन (करूणा से दुनियां को रंगो) था. जिसपर विद्यालय के छात्राओं ने अपनी मनमोहक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह थे. जबकि पटना के आर्चबिशप रेव्ह. आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा विशिष्ट अतिथि के रूप में थे. कार्यक्रम में जहां छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से करुणा, शांति और वैश्विक भाईचारे का संदेश दिया. थीम के अनुरूप मंच को एक रंगीन कैनवास की तरह सजाया गया. जहां छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पृथ्वी को रंगों से सराबोर करने की कल्पना पर आधारित दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने संबोधन में छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल किताबें पढ़ना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील होना भी है. नोट्रेडेम एकेडमी का यह प्रयास सराहनीय है कि वे ”करुणा” जैसे महत्वपूर्ण मानवीय मूल्य को अपनी शिक्षा का आधार बना रहे हैं. रेव्ह.आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी नैतिक शिक्षा ही बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनाती है. विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी सोनिया ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं उन्हे भविष्य में नैतिक मूल्यों का अनुसरण करते हुए सफल होने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

