– डूबने वाला रिश्ते में ममेरा व फुफेरा भाई, घर में मचा है कोहराम
धरहरा. हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड गंगा घाट पर शनिवार की सुबह गंगा स्नान करने गये दो युवक गंगा में डूब गये. डूबने वाला 17 वर्षीय सत्यम कुमार उर्फ कालू व 21 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची गोताखोर तथा एसडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद बिट्टू के शव को खोज कर बाहर निकाल, जबकि दूसरे की खोज जारी है. बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के निहाल पट्टी निवासी भवानंद झा का 21 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं बांका जिले के राजपुर धौरी निवासी रंजीत झा का 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार उर्फ कालू तीन-चार दिन पहले हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड ब्रह्मण टोला निवासी मोहन मिश्रा के घर आया हुआ था. दोनों रिश्ते में ममेरा-फूफेरा भाई था. शनिवार को दोनों अपने-अपने घर जाने वाला था. घर जाने से पहले दोनों शिवकुंड दुर्गा स्थान गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गया. स्नान करने के दौरान दोनों गंगा नदी के गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ गंगा घाट पर जमा हो गयी.बिट्टू का शव गोताखोरों ने किया बरामद, दूसरे की खोज जारी
ग्रामीणों ने की सूचना पर धरहरा सीओ वीरेंद्र कुमार तथा हेमजपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दोनों घटनास्थल पर गोताखोर तथा एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे. जिसके बाद दोनों की खोज गंगा में शुरू हुई. काफी प्रयास के बाद अपराह्न 3 बजे एसडीआरएफ की टीम ने बिट्टू कुमार के शव कोढूढ़ कर बाहर निकाला. जबकि दूसरे युवक सत्यम की खोज टीम कर रही है. समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवक की बरामदगी नहीं हो पायी थी.परिजनों में मचा कोहराम, रो-रो कर बुरा हाल
दोनों युवक ममेरा-फूफेरा भाई था, जिसकी रिश्तेदारी शिवकुंड ब्रह्मण टोला निवासी मोहन मिश्रा के यहां था. बिट्टू कुमार अपने भाभी तथा सत्यम कुमार अपने नानी के घर आया था. डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मोहन मिश्रा का पूरा परिवार गंगा घाट पहुंचे और रोने -बिलखने लगे. सूचना मिलते दोनों के घर मधेपुरा व बांका से परिजन शनिवार की देर शाम मुंगेर पहुंचे. सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है