12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-चार की परीक्षा मंगलवार से 27 केंद्रों पर आरंभ हुई

27 केंद्रों पर स्नातक सेमेस्टर-चार की परीक्षा शुरू मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-चार की परीक्षा मंगलवार से 27 केंद्रों पर आरंभ हुई. परीक्षा के पहले दिन ही कदाचार के आरोप में परीक्षा से दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. दो पालियों की परीक्षा में कुल 10,438 परीक्षार्थियों में 10,285 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 153 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहले दिन की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, वाणिज्य, भूगोल, गणित, भौतिकी, जंतुविज्ञान के पेपर-5 की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 3,925 परीक्षार्थियों में 3,862 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इस दौरान बीआरएम कॉलेज, मुंगेर केंद्र से दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दूसरे पाली में एमजेसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय एआईएच, बांग्ला, हिंदी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, गांधी विचार के पेपर-5 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 6,513 परीक्षार्थियों में 6,423 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब बुधवार को दूसरे दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, संस्कृत के पेपर-5 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-डी में शामिल विषय इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत, समाजशास्त्र, उर्दू के पेपर-5 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel