हवेली खड़गपुर/ तारापुर/ संग्रामपुर
होली त्योहार में शराब की बिक्री एवं सेवन नहीं हो, इसे लेकर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. खड़गपुर पुलिस ने 65 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी एवं संग्रामपुर पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि तारापुर में भी 4.8 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.हवेली खड़गपुर.
अवैध देसी महुआ शराब के विरुद्ध खड़गपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में मुढ़ेरी पंचायत अंतर्गत छोटी मुढ़ेरी के महाने नदी के समीप झाड़ी से पुलिस ने 65 लीटर देसी महुआ शराब के साथ 600 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया. जबकि एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि छोटी मुढ़ेरी गांव के महाने नदी के झाड़ी में तस्कर शराब छिपाकर शराब की बिक्री कर रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी की तो 65 लीटर देसी महुआ शराब को बरामद करते हुए 40 डब्बे में रखा 600 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब को विनष्ट किया. पुलिस ने मुढ़ेरी गांव निवासी ब्रह्मदेव बिंद के पुत्र मंटु बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि दूसरा कारोबारी संटु बिंद मौके से फरार हो गया.तारापुर.
होली के अवसर पर अवैध तरीके से शराब का भंडारण, बिक्री तथा सेवन करने के विरुद्ध पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी अभियान चलाया और 4.8 लीटर शराब बरामद की. तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पीटीसी इरफान खान संध्या गस्ती पर थे. उन्हें सूचना मिली कि मोहनगंज पासवान टोला स्थित प्रहलाद प्रसाद साह के जमीन के चारदीवारी के अंदर अवैध शराब का भंडारण किया गया. इसी सूचना पर पुलिस बल सफेद एवं लाल रंग का प्लास्टिक के बोरा में रखे एक कार्टून में 13 बोतल आईकॉनिक व्हाइट एलिट इंटरनेशनल ग्रैंड व्हिस्की बरामद की गई. जिसमें 4.875 लीटर शराब था. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.संग्रामपुर.
होली पर्व को देखते हुए संग्रामपुर पुलिस शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के रायकड़ गांव में छापेमारी कर एक कारोबारी को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब कारोबारी संग्रामपुर बस्ती निवासी दिनेश यादव के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. कारोबारी के गुहाल में रखे भूसे से 375 एमएल के सिग्नेचर ब्रांड के 24 बोतल, 750 एमएल के बी7 ब्रांड के 4 बोतल, 375 एमएल रॉयल स्टैग ब्रांड के 1 बोतल एवं 500 एमएल के गॉड फादर बीयर के 2 केन शराब को बरामद किया. थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा ने बताया कि होली पर्व में शराब को खपाने के लिए स्टॉक किया गया. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब को बरामद कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है