समाज के लोगों ने कब्रिस्तान की खाली जमीन पर दिये गये दीवार को तोड़ा
मुंगेर. कासिम बाजार थाना के हजरतगंज सड़क किनारे कब्रिस्तान की जमीन को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गये और जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से मो. शमशेर अख्तर उर्फ बबलू जख्मी हो गया. जबकि समाज के लोगों ने कब्रिस्तान की खाली जमीन पर दिये गये दीवार को तोड़ डाला. इधर सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामला को शांत कराया. बताया जाता है कि हजरतगंज सड़क किनारे कब्रिस्तान की दो बीघा जमीन है. कुछ हिस्से में कब्रिस्तान है और कुछ हिस्से परती जमीन है. परती जमीन को एक पक्ष द्वारा चाहरदिवारी का निर्माण किया जा रहा था, जिसका एक पक्ष ने विरोध किया. कुछ ही देर में वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. मारपीट में एक पक्ष से बेटवन बाजार निवासी मु. शमशेर अख्तर उर्फ बब्लू जख्मी हो गया. जिसे परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप दल-बल के साथ पहुंची और मामला को शांत कराया. जख्मी शमशेर ने पुलिस को बताया पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर पूर्व में आवेदन दिया गया था. बावजूद स्थानीय लोग मिलकर कब्रिस्तान व निजी जमीन पर दीवार देने का काम करते रहे. शुक्रवार को जब वह वहां पहुंच कर दीवार देने से मना किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. जब स्थानीय लोग के उग्र हुए तो वे लोग भाग गये. थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल धारा 144 की कार्रवाई के लिए एसडीओ सदर को आवेदन भेजा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है