हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर एवं शामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हुई मारपीट मामले में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है. घटना के संबंध में खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर ताजपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष से फुल कुमारी ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि गांव के विनय मंडल, राजकुमार मंडल तथा अंजनी देवी द्वारा मेरी पुत्रवधू के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी विनय मंडल तथा राजकुमार मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं मारपीट मामले में वनवर्षा गांव निवासी सुमन देवी ने भी तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें शंभू यादव, प्रिंस कुमार यादव तथा सुरेश यादव को नामजद किया है. इधर शामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव निवासी रूबी देवी ने गांव के ही आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है