26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा टाउन से झूसी के बीच जमालपुर होकर चलेगी तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल

पूर्व रेलवे ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर रेल मार्ग पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए मालदा टाउन से जमालपुर होकर झूसी जाने के लिए तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

जमालपुर. पूर्व रेलवे ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर रेल मार्ग पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए मालदा टाउन से जमालपुर होकर झूसी जाने के लिए तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यहां प्राप्त अधिकृत जानकारी में बताया गया कि तीनों कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं से मालदा टाउन, न्यू फरक्का, बरहरवा, कहलगांव, साहिबगंज, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी और बनारस स्टेशनों पर रुकेगी. बताया गया कि मालदा टाउन से 03411 अप 18 फरवरी मंगलवार, 03417 अप 16 फरवरी एवं 23 फरवरी और 03429 अप 17 फरवरी और 24 फरवरी को झूसी के लिए रवाना होगी. जबकि झूसी से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 03412 डाउन 19 फरवरी, 03418 डाउन 17 फरवरी और 24 फरवरी तथा 03430 डाउन 18 एवं 25 फरवरी को आनंद विहार के लिए रवाना होगी. ट्रेनों में एसी टू टायर का एक कोच, एसी 3 टायर की चार कोच, स्लीपर श्रेणी के नौ कोच और साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन कोच के साथ दो एसएलआरडी कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें