मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के एक मात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में एलएलबी सत्र 2025–28 के लिए रिक्त बचे 10 सीटों पर नामांकन के लिए एक बार फिर पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार 7 अक्तूबर से ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी. जो 10 अक्तूबर तक चलेगी. इच्छुक विद्यार्थियों को पहले डैश बोर्ड पर उपलब्ध सीटों को लॉक करना होगा. इसके बाद उन्हें संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होना होगा. साक्षात्कार के उपरांत विद्यार्थी को नामांकन शुल्क जमा कर सीट पक्की करनी होगी. कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि सीट बुक करने के 24 घंटे के भीतर नामांकन नहीं किया गया, तो छात्र का दावा स्वतः निरस्त हो जाएगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि अब तक दो मेरिट लिस्ट और 23 से 26 सितंबर तक चली ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया में 170 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब शेष 10 सीटों पर 7 अक्तूबर से नामांकन शुरू होगा, ताकि सत्र पूर्ण क्षमता के साथ आरंभ किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

