25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोर, छह चोर गिरफ्तार

हिरासत में लिये गये दो लोगों की संलिप्तता अब तक साबित नहीं हो पायी है

Audio Book

ऑडियो सुनें

चार चक्का वाहन सहित चोरी का लोहा व अन्य सामग्री बरामद मुंगेर

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार में रविवार की रात एक कार्यपालक अधिकारी के किराये के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसे लेकर कासिम बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया और छह चोर को गिरफ्तार किया. जबकि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने एक चार चक्का वाहन सहित उस पर लदे चोरी का लोहा व अन्य समान जब्त किया है.

बताया जाता है कि रविवार की रात बेलन बाजार स्थित कार्यपालक अधिकारी के किराये के घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर से लाखों रूपये के समान की चोरी कर ली. कार्यपालक मजिस्ट्रेट के लिखित शिकायत पर कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की. थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि मंगलवार की शाम लल्लू पोखर बेलवा घाट से चोरी मामले में 8 संदिग्ध को पकड़कर थाना लाया गया. जिसमें से लल्लू पोखर बेलवा घाट निवासी बुलबुल सहनी, राजा सहनी, करण सहनी, देवा सहनी, कृष्णा कुमार और विकास कुमार ने चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता कबूल किया. जबकि हिरासत में लिये गये दो लोगों की संलिप्तता अब तक साबित नहीं हो पायी है.

चार चक्का वाहन से चोरी का लोहा व अन्य समान बरामद

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने बुलबुल साहनी के घर से एक चार चक्का वाहन जब्त किया है. जिसमें चोरी का लोहा व अन्य समान भी है. उन्होंने बताया कि सभी चोर घूम-घूम कर चोरी की घटन को अंजाम देता है. इन्हीं चोरों ने कार्यपाल अधिकारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि बुलबुल साहनी ने स्वीकार किया कि कार का उपयोग वह लोग चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए करता था. उन्होंने बताया कि अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel