मुंगेर . नगर निगम के वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद अमोद कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शादीपुर क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है. उन्होंने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वार्ड नंबर-4 शादीपुर में नल-जल योजना के तहत आज तक पानी की सप्लाई नहीं हुई. जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है. आप अपने नगर आयुक्त कार्यकाल में शहरवासियों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किये. लेकिन शादीपुर में अब तक पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. आपके जिलाधिकारी बनते ही शादीपुर की जनता को पूर्ण विश्वास है कि पानी आपूर्ति कराने के लिए आप पहल करेंगे. संबंधित विभाग को आदेश देकर पानी आपूर्ति कराने का आदेश दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

