जमालपुर. नगर परिषद सभागार में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने की. बैठक में सदर बाजार से अतिक्रमण हटाने का मुद्दा छाया रहा. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने किया. जहां कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम, अंचल अधिकारी राकेश कुमार भी थे. बैठक के दौरान मनीष गोस्वामी ने सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण राहगीरों की परेशानी को लेकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाया गया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों के मनोबल और नगर परिषद द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से यह स्पष्ट होता है कि नगर परिषद प्रशासन ही अतिक्रमणकारियों को संरक्षण दे रहा है. उन्होंने कहा कि जब नगर परिषद सब्जी विक्रेताओं का टेंडर सब्जी मंडी का करती है तो सड़क पर सब्जी बेचने वाले और ठेले लगाने वाले से किस आधार पर पैसे की वसूली की जाती है. अमरजीत कुमार ने कहा कि इटहरी पंचायत में एक बोरिंग किया जाना था, लेकिन बोरिंग कल्याण टोला में किया गया. उन्होंने पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर और चुना के छिड़काव की भी मांग की. शंकर कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना के नाम पर एनयुएलएम के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली का मामला सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में महिलाओं को 10 हजार रुपए दिलाने के नाम पर धडल्ले से कर्मचारियों द्वारा वसूली की जा रही है. आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है. अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाला है. ऐसे में आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त मनरेगा, स्वच्छता, नल जल योजना और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पर भी चर्चा हुयी. मौके पर डॉ रवि रंजन उर्फ बब्बू, जानकी कुमारी, मो नुरुल्लाह, वीरेंद्र कुमार भुट्टो, उत्तम सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

