जमालपुर. जमालपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप लगातार कम तो हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी सिंघिया पंचायत के वार्ड संख्या 14 में रहने वाले लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. इतना ही नहीं अबतक प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं हो पाया है. जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि सिंघिया पंचायत के 15 वार्ड बाढ़ से प्रत्येक वर्ष प्रभावित होते है, लेकिन सबसे खराब स्थिति वार्ड संख्या 14 की होती है. जहां से बाढ़ का पानी के निकास का प्रबंध नहीं है. जिसके कारण इस क्षेत्र में बाढ़ के बाद भी तीन से चार महीने तक पानी जमा रहता है. जो प्रत्येक साल बदबू देता है. जिससे जनजीवन प्रीाावित होता है, लेकिन सालों बाद भी इसके लिये कोई प्रशासनिक पहल नहीं की जा रही है. वार्ड सदस्य रीता देवी ने बताया कि अबतक वार्ड में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा भी नहीं मिल पाया है. केवल प्रखंड प्रमुख द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सिंघिया पंचायत को जल्द से जल्द बाढ़ का मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन अबतक जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लोगों से सिर्फ वोट लेने के समय नेता लोग मिलने आते हैं और जब जीत कर जाते हैं तो दोबारा कभी लौटकर इस क्षेत्र में नहीं आते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ के मुआवजा दिलाने के नाम पर क्षेत्र में दलाल सक्रिय है. लोगों को यदि जल्द मुआवजा राशि नहीं मिलती है तो प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. अंचल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जमालपुर में पदभार ग्रहण करने के पहले ही मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

