परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र की कौड़िया पंचायत के खीरीडीह गांव से लापता चार वर्षीय मासूम का शव रविवार को घर के समीप स्थित शौचालय की टंकी से बरामद किया गया. शव बरामद होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं परिजनों ने बालक की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि शनिवार को खीरीडीह गांव निवासी करीमन यादव का चार वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार गांव में ही अपने घर के बाहर बच्चों संग खेल रहा था. इसी दौरान वह गुम हो गया था. परिजनों ने मासूम सुशांत की आस पड़ोस में काफी खोजबीन की थी, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था. परिजनों ने इसकी जानकारी खड़गपुर पुलिस को भी दी थी, लेकिन रविवार की सुबह खोजबीन के क्रम में बालक का शव घर के समीप स्थित शौचालय की टंकी से बरामद किया गया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी. सूचना पर खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा और एसआई कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मृत बालक के पिता करीमन यादव मासूम सुशांत की हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों ने आशंका जाहिर की कि उसकी हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया. परिजनों ने बताया कि जिस शौचालय की टंकी से बालक का शव बरामद किया गया है. उस टंकी में बच्चे के गिरने का सवाल ही नहीं है. जबकि शौचालय की टंकी का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है