22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Special Nail Art: विंटर में नाखूनों को नया स्टाइल देंगे ये ट्रेंडी नेल आर्ट, जरूर करें ट्राई

Winter Special Nail Art: ठंडी के मौसम में भी आपके नाखून खूबसूरत दिखेंगे. यहां हम आपके लिए कुछ विंटर स्पेशल डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको पसंद आएंगे.

Winter Special Nail Art: हाथों का खूबसूरत दिखना हर किसी को पसंद होता है. इसके लिए आप समय-समय पर मैनीक्योर भी करवाते होंगे. इन दिनों नेल आर्ट का चलन काफी बढ़ गया है. आजकल लोग अलग-अलग डिजाइन के नेल आर्ट करवाना खूब पसंद करते हैं. अभी जब सर्दी का मौसम है तो ऐसे में हम आपको विंटर थीम नेल आर्ट के कुछ नए और यूनिक डिजाइंस के बारे में बताते हैं. इन्हें ट्राई करके आप खूबसूरत दिख सकती हैं.  

स्पेशल नेल आर्ट

स्पेशल नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आप चाहे तो यूनिक लुक देने के लिए केवल एक नेल को ग्लिटर या मैट भी रख सकती हैं.

ग्लिटर नेल आर्ट

यह नेल आर्ट देखने में बहुत ही क्लासी लुक देता है. आप चाहे तो इसमें रेड, पिंक, ग्रीन जैसे कई तरह के कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए आपको नेल ग्लू, लूज ग्लिटर, ट्रांसपेरेंट नेल पेंट, कलरफुल नेल पेंट और टूथ पिक की जरूरत होगी.

इसे भी पढ़ें: Birthday Special Nail Art Designs: बर्थडे पर ट्राई करें ये नेल आर्ट, हाथों को मिलेगा सुंदर लुक

ट्रेडिशनल नेल आर्ट

ट्रेडिशनल नेल आर्ट देखने में काफी बोल्ड लुक देते हैं. यह डिजाइन आप आसानी से घर पर भी बना सकती हैं. समय बचाने के लिए नेल स्टीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

फ्रेंच नेल आर्ट

फ्रेंच नेल आर्ट देखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसे बनाने के लिए आप टूथपिक की मदद ले सकती हैं. थोड़ा यूनीक लुक देने के लिए आप केवल एक नेल पर ग्लिटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Latest Winter Nail Paint: सर्दियों में हाथों को दें खूबसूरत लुक, नाखूनों को देखकर हर कोई करेगा तारीफ

इसे भी पढ़ें: Nail Art Design Ideas For Party Look: पार्टी में हर नजर आप पर टिक जाएगी, ये नेल आर्ट डिजाइन बनाएंगे आपके लुक को सबसे अलग

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel