ePaper

Latest Winter Nail Paint: सर्दियों में हाथों को दें खूबसूरत लुक, नाखूनों को देखकर हर कोई करेगा तारीफ

22 Nov, 2025 1:30 pm
विज्ञापन
Give your hands a beautiful look in winter with nail paint

नेल पेंट

Latest Winter Nail Paint: सर्दियों का मौसम आलस भरा होता है लेकिन खूबसूरत नेल पेंट लगाकर भी अप अपने शरीर में एनर्जी भर सकते हैं. आपको यहां बताते हैं कि इन दिनों कौन-कौन से नेल पेंट्स चलन में हैं.

विज्ञापन

Latest Winter Nail Paint: सर्दियां शुरू होते ही हम सभी आलसी किस्म के होने लगते हैं. जाड़े के मौसम में हर किसी को सजने-संवरने से अधिक खुद को गर्म कपड़ों में लपेटना पसंद आता है. इस मौसम में लोग कपड़ों के रंगों पर भी खास ध्यान नहीं देते हैं लेकिन अगर आप नेल पेंट के शौकीन हैं तो सर्दियों में भी इसके रंग आपको एनर्जी से भर देंगे.

पसंद किये जाने वाले शेड्स

नेल आर्ट और पेंट के कई डिजाइन और शेड्स इन दिनों काफी चलन में हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे शेड्स के बारे में बनाएंगे जिसे लगाने के बाद आपके हाथों की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही आप खुद को एनर्जी से भरा भी महसूस करेंगे.

गहरा बरगंडी: यह रंग सर्दियों के मौसम के लिए शानदार है.

ग्रे: जाड़े के दिनों में नेल पेंट्स का यह शेड खूब चलन में है.

मेटैलिक: यह शेड नाखूनों पर इस मौसम में अच्छा लगता है.

सिल्वर और व्हाइट: ये लाइटर शेड्स ठंड के मौसम के लिए बेस्ट हैं.

ब्लैक शेड्स और ग्लिटर: ब्लैक कलर की नेल पेंट पर आप ग्लिटर का एक कोट लगाकर अपने नाखूनों को नया लुक दे सकती हैं.

रोज गोल्ड: सर्दियों के सीजन में रोज गोल्ड कलर आपके नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ आपके नाखूनों को क्लासिक लुक भी देगा.

बेबी ब्लू: नेल पेंट का यह कलर समर के साथ-साथ विंटर में भी अच्छा लगता है.

डीप फॉरेस्ट: नेल पेंट का यह कलर इस मौसम के मूड के हिसाब से नाखूनों पर खूब जचता है.

व्हाइट और सिल्वर: व्हाइट और सिल्वर कलर एक साथ काफी अच्छे लगते हैं. इससे आपके नाखूनों में एक खूबसूरती नजर आती है.

ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड: ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड ये तीनों कलर एक साथ मिलकर शानदार दिखते हैं. इस शेड्स को ट्राई करें तो देखेंगे कि आपरा मूड खुशगवार होगा.

इसे भी पढ़ें: Modern Bracelet Design: ब्रेसलेट से अपनी हाथों को दें स्टाइलिश लुक, लोगों को दीवाना बनाएंगे ये खूबसूरत डिजाइंस

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें