Modern Bracelet Design: सुंदर ज्वेलरी भी लड़कियों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. लड़कियों की सूरत को निखारने में गहने भी अहम भूमिका निभाते हैं. वैसे तो एक तरफ कानों में झुमके और गले में नेकलेस खास अट्रैक्शन बढ़ाते हैं लेकिन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ब्रेसलेट सबसे बेहतरीन ज्वेलरी में शामिल है. इससे न सिर्फ हाथों को ग्रेसफुल लुक मिलता है बल्कि यह हर ड्रेस के साथ आसानी से मैच भी हो जाता है. चलिए यहां जानते हैं लड़कियों के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाले 5 स्टाइलिश ब्रेसलेट डिजाइन के बारे में.
डायमंड या स्टोन ब्रेसलेट्स
आप अगर चाहते हैं कि आपके हाथों को लग्जरी और रिच टच मिले तो डायमंड या कलरफुल स्टोन ब्रेसलेट्स ही सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. ऑफिस वियर के लिए हल्के-फुल्के डायमंड स्टडेड ब्रेसलेट्स ही सबसे परफेक्ट होते हैं. अगर आप किसी पार्टी में जाते हैं तो बड़े और डिजाइनर स्टोन वाले ब्रेसलेट्स आपकी खूबसूरती को दोगुना कर सकते हैं.

चार्म ब्रेसलेट
आजकल लड़कियों के बीच चार्म ब्रेसलेट काफी पॉपुलर हैं. इन ब्रेसलेट्स की खासियत है कि इस पर छोटे-छोटे चार्म्स जैसे दिल, स्टार, फूल या कोई खास सिंबल लटकते रहते हैं. इन्हें पहनने से आपकी हाथों को ट्रेंडी और क्यूट लुक मिलेगा. यह ब्रेसलेट्स वेस्टर्न और कैजुअल आउटफिट्स दोनों पर ही बहुत स्टाइलिश लगते हैं.

कफ ब्रेसलेट
मोटे और चौड़े डिजाइन वाले कफ ब्रेसलेट हाथों पर रॉयल लुक देते हैं. पार्टी, फेस्टिवल या फंक्शन में ये ब्रेसलेट्स आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. ये ब्रेसलेट गोल्ड, सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड मेटल में मिलते हैं. ये ब्रेसलेट्स ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ मैच हो जाते हैं.

पर्ल ब्रेसलेट
मोतियों से बना ब्रेसलेट हाथों को क्लासी और एलीगेंट टच देने में माहिर है. सफेद या ऑफ-व्हाइट पर्ल ब्रेसलेट्स शादी, रिसेप्शन या किसी भी खास अवसर पर आपको ग्रेसफुल लुक देंगे. एथनिक आउटफिट्स के साथ पहनने पर यह खूब जंचते हैं. इसकी खासियत है कि यह हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट है.

बीडेड ब्रेसलेट
बीडेड ब्रेसलेट्स रंग-बिरंगे मोतियों से बने होते हैं. ये ब्रेसलेट लड़कियों में शुरू से ही पसंदीदा रहे हैं. इन्हें पहनना तो आसान है साथ ही यह कैजुअल वियर पर भी बहुत अच्छे लगते हैं. कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह बीडेड ब्रेसलेट्स बिल्कुल सही चॉइस है.

इसे भी पढ़ें: Latest Blouse Designs: शादी हो या ऑफिस पार्टी ब्लाउज के ये 5 डिजाइन आपकी साड़ी को देंगे ग्लैमरस लुक, हर कोई करेगा तारीफ

