महारुद्र यज्ञ को लेकर माधोडीह शिव मंदिर परिसर से निकली झांकी
तारापुर. आगामी 15 अप्रैल को माधोडीह गांव में महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार की संध्या यज्ञ समिति द्वारा गाजे-बाजे के साथ विशाल झांकी बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर परिसर से निकाली गयी. झांकी में उज्जैन से आये अघोरियों व साधुओं ने कैलाश धुंआ धुंआ है… जैसे भक्ति गीतों पर गले में नर मुंड धारण कर खूब नृत्य किया और अपनी जटाओं से अग्नि को प्रज्ज्वलित कर भक्ति का अद्भुत नजारा पेश किया. नृत्य को देखने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यज्ञ समिति के पुष्पम व प्रियम कुमार ने बताया कि विश्व कल्याण को लेकर 15 अप्रैल से तारापुर के माधोडीह गांव में 11 दिवसीय श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ के एक दिन पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किया जायेगा. यज्ञ में सैकड़ों देवी-देवता की प्रतिमा बनाई जा रही है. यज्ञ में बनारस व अन्य प्रांतों के विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र हवन कुंड में विश्व कल्याण की कामना करते हुए आहूति दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है