9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूल प्रमाण पत्र की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे विद्यार्थी

मुंगेर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रक्रियाओं की लेटलतीफी और सर्टिफिकेट वितरण में हो रही परेशानियों से नाराज कई विद्यार्थी मंगलवार को कुलपति कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रक्रियाओं की लेटलतीफी और सर्टिफिकेट वितरण में हो रही परेशानियों से नाराज कई विद्यार्थी मंगलवार को कुलपति कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये. इस दौरान स्नातक, पीजी और बीएड सहित अन्य सत्रों के दर्जनों विद्यार्थी मूल प्रमाण पत्र (डिग्री) अबतक न मिलने पर पूरी तरह उग्र दिखे. हाल यह रहा कि इस दौरान हंगामे जैसी स्थिति बन गई. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आवेदन के साथ शुल्क ले लिया, मगर डिग्री नहीं दी. विश्वविद्यालय का चक्कर लगाकर विद्यार्थी परेशान है. केकेएम कॉलेज जमुई, कोशी कॉलेज खगड़िया, एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर, आरएस कॉलेज तारापुर, सीएनबी कॉलेज हथियामा सहित कई बीएड कॉलेजों से आए रामप्रवेश, प्रशांत, सुधीर, नीलोफर, सूरज, शुभम, आयुष, ईशा, नीतेश, अभिजीत समेत अन्य छात्रों ने कहा कि वे लोग लंबे समय से अपना डिग्री लेने के लिये विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. तत्काल डिग्री लेने के लिये 1500 रूपये का चालान जमा किये महीनों बीत चुका है, लेकिन अबतक न तो डिग्री मिली है और न ही प्रोविजनल. जबकि प्रमाण पत्र देने में लगातार आनाकानी की जा रही है. वहीं प्रमाण पत्र नहीं होने से विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा का फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं. इस बीच कुलसचिव प्रो घनश्याम राय विद्यार्थियों को समझाने पहुंचे. जिसके बाद छात्र प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात की. छात्रों ने कहा कि दीक्षांत समारोह में 2022-24 सत्र के कुछ छात्रों को डिग्री दी गई, लेकिन शेष छात्रों को आवेदन देने के बावजूद अबतक डिग्री नहीं मिली. हलांकि कुलपति ने आश्वासन दिया कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया जाएगा और जल्द ही छात्रों को डिग्री भी मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel