मुंगेर. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलीथीन शिट्स का वितरण किया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित कृष्णनगर, मंझगांई, अग्रहण निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए तथा बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पॉलीथिन का वितरण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि आप सभी चिंतित न हों, जिला प्रशासन आपके साथ है. उन्होंने तत्काल संबंधित पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आश्रय स्थल पर बिजली, पानी, खाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से 80 से अधिक नावों का निबंधन कराया गया. जिसमें 15 से अधिक नावों को परिचालन कराया जा रहा है. जबकि 72 राहत शिविर और 58 सामुदायिक रसोई का चयन किया गया है. खाद्य सामग्री, पॉलीथीन शीट्स, टेंट पंडाल की व्यवस्था कर रखा गया है. जैसे ही बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में पहुंचेंगे उनको सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि सूखा राशन और मेडिकल कीट तैयार कर रखा गया. पीड़ितों द्वारा डिमांड करने पर उसका वितरण शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

