23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर रेलखंड पर जल्द ही 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेन : एजीएम

जल्द ही रेलवे के प्रोटोकॉल के अनुसार यहां व्यवस्था कर दी जाएगी.

– एडिशनल जनरल मैनेजर एसपी सिंह ने किया जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण

जमालपुर

———————————

जमालपुर रेलखंड पर जल्द ही ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा. वर्तमान में इस रेलखंड पर ट्रेनों की अधिकतम रफ़्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. जिसे बढ़ाकर जल्द ही 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जाएगा. जिससे रेलयात्रा और अधिक सुलभ व सुगम होगी. उक्त बातें पूर्व रेलवे के एडिशनल जनरल मैनेजर शीलेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को जमालपुर स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यों के निरीक्षण के दौरान कही. हलांकि इस दौरान प्लेटफॉर्म पर लगे वाटर कूलर मशीन पर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.

एजीएम सोमवार को स्पेशल ट्रेन से जमालपुर पहुंचे थे. उनके साथ मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद भी थे. वे सबसे पहले फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम (पुरुष) का जायजा लिया. जहां रेलवे के प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था न देख उन्होंने वहां के स्टाल संचालक से पूछताछ की. स्टॉल संचालक द्वारा बताया गया की उसका कुछ दिन पहले ही एग्रीमेंट हुआ है. जल्द ही रेलवे के प्रोटोकॉल के अनुसार यहां व्यवस्था कर दी जाएगी. उसके बाद एडिशनल जनरल मैनेजर फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम (महिला) का भी निरीक्षण किया. प्लेटफार्म पर निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वाटर कूलर मशीन में गंदगी देखकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वाटर कूलर के वॉश बेसिन में पानी जमा नहीं रहना चाहिए, इसलिए वहां अतिरिक्त व्यवस्था की जाए. द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने शौचालय का निरीक्षण किया और वहां की गंदगी देखकर संचालक को फटकार लगाई. इस बीच जब जमालपुर का एस्केलेटर अक्सर बंद रहने को लेकर उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ की. जिसे लेकर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एस्केलेटर अति आधुनिक है और उसमें कुछ स्विच लगे हैं. कई बार बच्चों या रेल यात्रियों द्वारा उसके स्विच के साथ छेड़छाड़ कर दिया जाता है. जिससे ऐसी स्थिति बनती है. उन्होंने कमर्शियल बिल्डिंग, पोर्टिको, टिकट बुकिंग काउंटर और बगीचे का भी निरीक्षण किया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के डीएससी एके कुल्लू, एएससी हीरा प्रसाद सिंह, मालदा के सीपीएम आरवी नगराले, सीनियर डीईएन नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डीएसटीई राजेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

——————————-

बॉक्स

———————————-

रेलवे स्टेशन पर महिला रेल कर्मियों के लिए होगी अलग व्यवस्था

जमालपुर – निरीक्षण के दौरान एडिशनल जनरल मैनेजर शीलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जमालपुर रेलवे स्टेशन सहित पूर्व रेलवे के सभी रेलवे स्टेशनों पर महिला रेल कर्मियों के लिए अलग से टॉयलेट, बाथरूम और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी, ताकि रेलवे में ड्यूटी करने वाली महिला रेल कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे में कार्यरत महिला रेल कर्मचारियों के लिए अलग से टॉयलेट यूरिनल और चेंजिंग रूम की व्यवस्था का मसौदा तैयार कर लिया गया है. जल्दी इस पर काम आरंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण के कार्य का जायजा लेने पहुंचे हैं. जल्द जमालपुर में 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य आरंभ होने वाला है. हालांकि यह योजना दूसरे चरण का है, परंतु इसके लिए राशि विमुक्त कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सावन महीने में शिव भक्त कांवरियों की भीड़ को देखते हुए इस कार्य को आरंभ करने में विलंब हुआ था, अब बहुत जल्द यहां नए फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम आरंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel