पुलिस ने बाइक जब्त कर तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल
हवेली खड़गपुर. होली त्योहार को देखते हुए खड़गपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. रविवार को खड़गपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भूसीचक-खंडबिहारी मार्ग में एक तस्कर को 110 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया.खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भूसीचक-खंडबिहारी मार्ग होकर एक तस्कर अवैध शराब की डिलीवरी देने खंडबिहारी गांव की ओर आ रहा है. इसी सूचना पुलिस ने कार्रवाई की तो एक व्यक्ति बाइक पर दो प्लास्टिक का बोरा बांधे हुए आ रहा है. पुलिस को देखकर कारोबारी मौके से बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस जवानों ने उसे रोका और बाइक के पीछे बंधे बोरे की तलाशी ली तो बोरे से 110 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई. जिसके बाद शराब तस्कर शामपुर थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव निवासी सूरज मरांडी के पुत्र पिंटू कुमार मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी बाइक को भी जब्त किया. इस मामले में तस्कर पिंटू कुमार मरांडी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इस अभियान में एसआइ संतोष कुमार ठाकुर सहित पुलिस जवान शामिल थे.
दो शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
संग्रामपुर. अवैध शराब के निर्माण, सेवन और परिवहन को लेकर संग्रामपुर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. बावजूद प्रतिदिन शराब कारोबारी एवं शराबी पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार की रात दो अलग-अलग जगहों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब सेवन की पुष्टि हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराबी टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी दीपक कुमार एवं हारपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव निवासी बुध्धन कुमार यादव है. दोनों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है