23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में पुरुष कबड्डी टीम का चयन व ट्रायल संपन्न

पुरुष वर्ग अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर शनिवार को जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में पुरुष कबड्डी टीम का ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार केकेएम कॉलेज, जमुई में होने वाले पुरुष वर्ग अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर शनिवार को जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में पुरुष कबड्डी टीम का ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया. कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल सचिव डॉ चंदन कुमार ने बताया कि चयन समिति में उनके साथ डॉ चंदा कुमारी, डॉ नेहा कुमारी और डॉ संजीव कुमार थे. टीम में शिवम कुमार सिंह, अमन कुमार, उत्तम कुमार, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार, कुमार माधव, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, शुभम कुमार, अंकेश कुमार एवं आदित्य राज का चयन किया गया है. चयन प्रक्रिया के बाद कॉलेज ग्राउंड पर खिलाड़ियों से प्रभारी प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, परंतु खिलाड़ियों के लिए जरूरी है अनुशासन का पालन करें. उन्होंने कहा कि कॉलेज के खिलाड़ी न केवल इंटर कॉलेज टूर्नामेंट, बल्कि विश्वविद्यालय स्तरीय टूर्नामेंट के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा अपने खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है. उन्होंने टीम को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि आप सभी प्रतियोगिता में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे, इसलिए जरूरी है कि खेल भावना का पालन सभी खिलाड़ी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel