18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मिला डेंगू का दूसरा कंफर्म मरीज, एलाइजा जांच में 19 वर्षीय युवक पॉजिटिव

बाढ़ और बारिश के बाद जिले में डेंगू के संभावित मरीजों के बढ़ने से अब डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.

पूर्व में 16 सितंबर को घोषी टोला का 21 वर्षीय युवक मिला था एलाइजा पॉजिटिव

मुंगेर. बाढ़ और बारिश के बाद जिले में डेंगू के संभावित मरीजों के बढ़ने से अब डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. शनिवार को जिले में डेंगू का दूसरा कंफर्म मरीज पाया गया. जिसमें एलाइजा जांच में हेरुदियारा फरदा का 19 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में फॉगिंग कराने को लेकर जमालपुर प्रखंड अधिकारी को पत्र भेजा गया है.

जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ रमन कुमार ने बताया कि फरदा निवासी 19 वर्षीय युवक एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है, जिसका सैंपल 18 सितंबर को लिया गया था. हालांकि परिजनों के अनुसार युवक पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था, जहां बीमार होने के बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आये थे. अस्पताल में एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसका सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पूर्व में एनएस-1 पॉजिटिव मिले दो मरीज रिमझिम कुमारी और सोनू कुमार का एलाइजा जांच रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि 19 सितंबर को भेजे गये एक 22 वर्षीय डेंगू संभावित मरीज का एलाइजा रिपोर्ट अबतक नहीं आया है. जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी ने बताया कि फरदा का जो युवक डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. उसके क्षेत्र में फॉगिंग कराने को लेकर जमालपुर प्रखंड प्रशासन को लिखा गया है. बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को घोषी टोला का 21 वर्षीय युवक डेंगू पॉजिटिव पाया गया था, जिसका सैंपल 13 सितंबर को एलाइजा जांच के लिए भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel