प्रतिनिधि, संग्रामपुर. पंचायत समिति सदस्यों की ओर संग्रामपुर की प्रखंड प्रमुख इंदु देवी के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुधवार को मत विभाजन के लिए प्रखंड कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान प्रखंड प्रमुख के विरोध में दस पंचायत समिति सदस्यों ने अपना मत देकर उनको कुर्सी से पदच्युत कर दिया. बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख अनिरुद्ध यादव ने की. मत विभाजन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से पर्यवेक्षक के रूप में पीजीआरओ शालिग्राम साह मौजूद थे. अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुई विशेष बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी आठ पंचायतों के 11 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत में प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव की प्रोसिडिंग को पढ़ा गया और इसके उपरांत अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू हुई. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 सदस्यों ने अपना मत दिया. वहीं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मात्र एक मत प्रखंड प्रमुख इंदु देवी का था. इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव को 10-1 से पारित कर दिया गया और प्रखंड प्रमुख इंदु देवी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. इंदु देवी ने पंचायत समिति सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोसिडिंग में उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है