मुंगेर. 22 मार्च को मुंगेर में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एनडीए के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. जिसमें पांचों दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रणनीति और संगठनात्मक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा की एनडीए कार्यकर्ता का सम्मेलन मजबूती देने एवं आपसी समन्वय स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और इसी समर्पण के साथ हम आगामी चुनाव में 225 सीटों पर विजय सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि 22 मार्च को मुंगेर से एक नया संदेश जाएगा. जो संगठित कार्यकर्ता, सशक्त बिहार होगा. सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार, लोजपा आर जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, रालोमो जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, हम (सेक्युलर) जिलाध्यक्ष मुकेश मांझी, मुंगेर विधायक प्रणव यादव, तारापुर विधायक राजीव सिंह, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता, जदयू प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, महापौर कुमकुम देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्यूटी विश्वास, नीलेश कुमार, विक्की गुप्ता, शालिग्राम सिंह, मुनीलाल मंडल, नवीन सिंह, व्यास कुमार शर्मा, शंभु शरण रॉय, राजेश जैन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है